On November 2, the country saw the brutal face of advocates in Tis Hazari Court in Delhi. On Tuesday, policemen arrived at the ITO Police Headquarters in Delhi, asking security. During this time, the police personnel not only demanded protection, as well as shouting slogans on the name of Super Cop Kiran Bedi.
दो नवंबर को तीस हजारी कोर्ट में वकीलों की पुलिस की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पुलिसकर्मी दिल्ली स्थित आईटीओ के पुलिस मुख्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने ना सिर्फ सुरक्षा की मांग की, साथ ही सुपर कॉप किरण बेदी के नाम को लेकर नारेबाजी की।
#LawyersVsDelhiPolice #DelhiPolice
#LawyersNotAboveLaw #WeWantKiranBedi